KEA Karnataka KCET Result 2025 Out: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने 24 मई 2025 को सुबह 11:30 बजे बहुप्रतीक्षित कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर KCET स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट लिंक कब होगा एक्टिव ?
हालांकि रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है, लेकिन KCET Result 2025 का डायरेक्ट लिंक दोपहर 2 बजे से एक्टिव किया गया है। उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा, जिसके बाद वे अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ भी जारी
KEA ने परिणाम के साथ KCET 2025 की मेरिट लिस्ट और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ रैंक भी सार्वजनिक कर दी है। यह UG Courses (स्नातक पाठ्यक्रमों) में प्रवेश के लिए न्यूनतम पात्रता रैंक को दर्शाता है। जिन छात्रों ने परीक्षा पास की है, वे अब अगली प्रक्रिया यानी काउंसलिंग के लिए योग्य माने जाएंगे।
काउंसलिंग प्रक्रिया कब शुरू होगी ?
KEA द्वारा काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा जून के पहले सप्ताह में की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विज़िट करते रहें ताकि UGCET काउंसलिंग डेट और प्रक्रिया से संबंधित अपडेट समय पर मिल सके। केवल वही छात्र इसमें भाग ले सकेंगे जिन्होंने परीक्षा पास की हो।
KCET Topper List 2025 भी जारी
KEA ने इस वर्ष के KCET टॉपर्स की लिस्ट भी पब्लिश कर दी है, जिसमें उन छात्रों के नाम शामिल हैं जिन्होंने परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। टॉपर लिस्ट आधिकारिक रिजल्ट पेज पर जाकर देखी जा सकती है।
KCET Result 2025 कैसे चेक करें ?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना KCET रिजल्ट देख सकते हैं:
- KCET की आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं
- ‘KCET Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें
- पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
- “Submit” बटन पर क्लिक करें
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
- डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें
रिजल्ट के बाद क्या करें ?
- रिजल्ट देखने के बाद उम्मीदवार को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए
- कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट के अनुसार अपना कोर्स और कॉलेज विकल्प तैयार रखें
- सभी दस्तावेज जैसे रिजल्ट प्रिंटआउट, पहचान पत्र, और अन्य शैक्षणिक प्रमाणपत्र तैयार रखें
- काउंसलिंग तिथि और प्रक्रिया की अधिसूचना का इंतजार करें